जन्मदिवस पर अमर शहीद भगत सिंह को कृतज्ञ भक्त की श्रध्दांजली
लिखो खूब लिखो
भूख प्यास त्याग कर
जज्बातों को मार कर
भूख प्यास त्याग कर
जज्बातों को मार कर
गोरी के गाल पर
लहराते बाल पर
बल खाई चाल पर
मतवाले नैंन पर
सजनी बिन रैन पर
झील सी आँख पर
अगल बगल ताक कर
लिखो लिखो ये भी लिखो
उसका मुँह फेरना
आग का झरना
आग का झरना
वो आँखे झपकाना
पद्मनाभ का सोना
जैसे स्वयं कृपाल
उसकी अंगड़ाई
जैसे प्रकटे रघुराई
अगर वो ना आई
मौत क्यूँ ना आई
लिखो लिखो खूब लिखो
किसने तुम्हे रोका है
किसने तुम्हे टोका है
मगर ऐ जवानी के मतवालों
कभी तो लिखो कुछ तो लिखो
भारत माँ के लाल पर
उसके रक्तिम भाल पर
शहीदों के हाल पर
उनके बाल गोपाल पर
उस दुखियारी नार पर
उसके सूने द्वार पर
पथराई आँख पर
उसके उजड़े माँग पर
कभी तो लिखो कुछ तो लिखो
सीमा पर जिसके लड़ने पर
तुमने चैन से आँख लड़ाई है
उसके भूखे प्यासे रहने पर
तुमने अपनी डेट मनाई है
सीमा पर जिसके लड़ने पर
तुमने चैन से आँख लड़ाई है
उसके भूखे प्यासे रहने पर
तुमने अपनी डेट मनाई है
वो सीमा पर जब शहीद हुआ
तेरे घर पर बकरीद हुआ
तेरे घर पर बकरीद हुआ
वो खेला जब खूँ की होली
तेरे घर मनी थी दीवाली
जब सेंक रहे थे तुम ठण्डी में आग
तब बुझ गया एक घर का चिराग
लिखो लिखो कभी तो लिखो
उल्टी सीधी जैसी बन पड़े
लिखो लिखो लिखकर तो देखो
सैनिक की जवानी पर
सैनिक की जवानी पर
शहादत की कहानी पर
माँ की पथराई आँखो पर
सजनी के सूने माथे पर
गोपाल के बचपन पर के
लिखकर तो देखो
लिखकर तो देखो
कसम भगवान की
हाथों से कलम छूट जायेंगे
चेहरे से तोते उड़ जायेंगे
ये गोरी के नखरे नहीं हैं
ऐ भटकी हुई जवानी
जो तेरे गिड़गिड़ाने से
दो चार पल में मान जायेंगे
अब भी वक्त है सम्भल जाओ
मना नही है वेलेंटाइन डे मनाओ
प्रेम पींगे बढ़ाओ
गोरी के नाज उठाओ
पर ऐ मनचलों
देश पर जो हुए शहीद
उन सपूतों को तो न भूल जाओ !
अमर शहीद युवा भगत सिंह को कृतज्ञ भक्त का सादर कोटिश: नमन .....
अमर शहीद युवा भगत सिंह को कृतज्ञ भक्त का सादर कोटिश: नमन .....
जय हो !!!
जवाब देंहटाएंbhohut khub....
जवाब देंहटाएंजय हिंद।
जवाब देंहटाएंवीर शहीदों को सलाम.....
शहीदो को सलाम .... सुंदर रचना ..... संजय जी
जवाब देंहटाएंjabardast... main tippani kya bhejun.. jab spell bounded hoon to:
जवाब देंहटाएंनमन...
जवाब देंहटाएंNAMAN
जवाब देंहटाएं