मंगलवार, सितंबर 13, 2011

लेट्स सेलिब्रेट हिन्दी डे

आज गली गली में शोर है
एक ही नारा चहुँ ओर है
हिन्दी का जोर है, हिन्दी का जोर है
रास्ते पर एक सज्जन को रोका
आदतन उँगली करता हुआ उससे पूछा 
आज क्या बात है भाई
क्यूँ कर रहें है सब हिन्दी की पगुराई


उसने कहा तुम भी बड़े गँवार हो
तुम्हारे भारतीय होने पर तरस आता है
अरे कमजर्फ क्या तुम्हे ये भी पता नहीं
चौदह सितम्बर को हिन्दी दिवस मनाया जाता है


उनके दिव्य चरणों मे निगाह जमाया
और एक निवेदन फरमाया
गुरूदेव मुझ पर कृपा दृष्टि कीजै
समारोह में हिन्दी पर मैं भी बक सकूँ
इस हेतु कुछ उम्दा लिखकर मुझे दीजै 


हमें टालने की फिराक में
बड़े दार्शनिक अंदाज में
उन्होने मुझे बताया
लिखा हुआ पढ़ोगे तो फजीहत होगी
अमूल बाबा से तुम्हारी तुलना भी होगी
इस हेतु बड़ा आसान उपाय है
हिन्दी माँ और अँग्रेजी पन्ना धाय है
इस सम्बंध को मन में रखो
फिर जो जी में आये बको  


उनके दिव्य ज्ञान से अभिभूत होकर
हमने जो कहा, सुने उसे मौन स्तूप होकर


सम्माननीय जेंटलमेन एवं लेडिसेस
हिन्दी डे पर आप सब को बेस्टविसेश
हिन्दी हम भारतीयों की मदर लेंगुएज है
मदरलेंगुएज बिना लाईफ सीवेज है
माना आज के मेट्रोपालीटिन ईरा में
लाईफ कंजस्टेड हो गई है
छोटे से फ्लेट के कारण मदर के लिए
ओल्ड एज होम की मजबूरी हो गई है
लेकिन क्या हम एक दिन भी माँ के लिए
मदर्स डे नहीं मना सकते है
अरे माँ के मिल्कलोन का मूलधन ना सही
ब्याज तो चुका सकते हैं
चाहे साल भर पब और होटलों में
वाईफ के साथ इंज्वाय कीजिए
लेकिन कम से कम एक दिन
मदर्स डे सेलिब्रेट कीजिए
इसलिए मेरी आपसे बस एक रिक्वेस्ट है
भले ही मजबूरी में इंग्लिश साल भर यूज कीजीए
बट एटलिस्ट आज के दिन हिन्दी में बात कीजिए
और "मात्तर" भाषा को पूरी रिस्पेक्ट देकर
भारत देश के उपर एहसान कीजीए
अगेन आप सबको हैप्पी हिन्दी डे ..  चीयर्स हिप हिप हुर्रे....

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें