तेल बाती का दिया
बहुत जला लिया
मिटता नहीं तम
फैला जो जीवन में
अब के बरस
दीपोत्सव पर
खुद चिराग बन कर
ऐसी रोशनी करें
किसी झोपड़ी पर खड़े
अधरों पर मुस्कान बिखेंरे
एक एक दीप जुड़कर
आदित्य सा प्रकाश करें
मन का अंध तमस मिटे
अंत:करण में एक दिया जलायें
आयें अब की दीपावली
कुछ नये ढंग से मनायें
पूरी दुनिया हो प्रकाशित
माँ वैभव लक्ष्मी सभी द्वार पर
आकर कृपा बरसाये
विश्व को शांति
राष्ट्र को उन्नति
समाज को समृध्दि
परिवार को स्नेह
व्यक्ति को वैभव
प्राप्त हो .....
यही कामना प्रकाश पर्व पर ...... जय हो !!
बहुत जला लिया
मिटता नहीं तम
फैला जो जीवन में
अब के बरस
दीपोत्सव पर
खुद चिराग बन कर
ऐसी रोशनी करें
किसी झोपड़ी पर खड़े
अधरों पर मुस्कान बिखेंरे
एक एक दीप जुड़कर
आदित्य सा प्रकाश करें
मन का अंध तमस मिटे
अंत:करण में एक दिया जलायें
आयें अब की दीपावली
कुछ नये ढंग से मनायें
पूरी दुनिया हो प्रकाशित
माँ वैभव लक्ष्मी सभी द्वार पर
आकर कृपा बरसाये
विश्व को शांति
राष्ट्र को उन्नति
समाज को समृध्दि
परिवार को स्नेह
व्यक्ति को वैभव
प्राप्त हो .....
यही कामना प्रकाश पर्व पर ...... जय हो !!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें