लाख प्रयत्न के बाद भी
कलियुगी रामू के अग्निबाण से
रावण जब नहीं जला तो
रामू ने विभीषण से पूछा
अबे ये मरेगा कैसे
विभीषण बोला हे देव
इसका अमृत कुंड तो
स्विस नाभि में जमा है
वहीं बाण चलाओ, तभी मरेगा
वहीं बाण चलाओ, तभी मरेगा
रामू बोला अबे पगला गया है का
वहाँ बाण मारूँगा तो गड़बड़ हो जायेगी
लंका के साथ साथ
माता की अशोक वाटिका भी
भस्म हो जायेगी
और यदि सचमुच रावण मर भी जायेगा
तो मेरी जगह बाबा राम देव कब्जा जमायेगा
और वही पुष्पक विमान में बैठकर अयोध्या जायेगा
और वही पुष्पक विमान में बैठकर अयोध्या जायेगा
बात यहीं समाप्त हो जाती तो मान भी जाता
अपनी पगड़ी उतार कर झंझट से मुक्ति पाता
लेकिन राजगद्दी में धर्मसंकट पैदा हो जायेगा
रालेगाँव के भरत के गद्दी छोड़ने के लिए
लेकिन राजगद्दी में धर्मसंकट पैदा हो जायेगा
रालेगाँव के भरत के गद्दी छोड़ने के लिए
क्या शत्रुघन की टीम मान जायेगा
रे विभीषण कुछ नया आईडिया है तो समझा
नहीं तो कुछ दिनो के लिए अज्ञातवास चला जा
अपनी एडवाईजर की पोस्ट जाता देख
विभीषण घबराया
विभीषण घबराया
मानस पटल पर गंभीरता लाया
फिर बोझिल मन से फरमाया
हे देव, दम है तो एक काम कीजिए
अपनी प्रक्षेपण दिशा विपरीत कीजीए
मंचस्थ रावणों का सर्वनाश कीजीए
मानता हूँ इससे आपका भी नाश हो जायेगा
लेकिन यकीन मानिए
आपका नाम शहीदों में गिना जायेगा ... जय हो
आपका नाम शहीदों में गिना जायेगा ... जय हो
बेहतरीन ||
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत बधाई ||
dcgpthravikar.blogspot.com
bhut khoob
जवाब देंहटाएंहा हा हा हा जय हो एश करो संजय बाबू
जवाब देंहटाएंफुर्सत के कुछ लम्हे--
जवाब देंहटाएंरविवार चर्चा-मंच पर |
अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति के साथ,
आइये करिए यह सफ़र ||
चर्चा मंच - 662
http://charchamanch.blogspot.com/
आज कुछ कागज के पुतलो ने भी जलने से इंकार कर दिया, इंद्र देव की मदद ले भीगकर रक्षा की
जवाब देंहटाएंBadhiya
जवाब देंहटाएं