गुरुवार, अप्रैल 12, 2012

बिदाई - दो मुक्तक


          -1-

बेटी को विदा करते समय
बाप ने भरपूर दहेज भी दिया
सास ने चहक चहक कर
पूरे बिरादरी में कहा
मैने बहु नहीं बेटी पायी है
दहेज में संस्कार लायी है
विवाह के तीन महिनो में ही
बहु का संस्कार सामने आया
उसने सास ससुर को
वृध्दाश्रम भिजवाया ! 
         -   2 -  

बेटी को विदा करते समय
गरीब बाप ने हाथ जोड़कर
समधी से कहा
दहेज में बेटी को
केवल संस्कार दिये है
शालीनता सौम्यता
सद्विचार ही दिये हैं 
सास ने आँखे तरेरते हुए  
पूरे बिरादरी में कहा
ना जाने किस जनम की
हमने सजा पायी है
बहु के माँ बाप ने इसे
संस्कार तक नहीं सिखाई है
विवाह के तीन महिनो में ही
सास का संस्कार सामने आया
दहेज के चंद रूपये हेतु  
उसने बहु को आग लगाया !

25 टिप्‍पणियां:

  1. बेटा भी उतना ही कुसूरवार होता है जिनती बहु ये बात सास के लिए और माँ का साथ देकर अपनी पत्नी के प्रति अन्याय करने में भी वही दोषी होता है बराबरी से.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. मैंने किसी को कुसूरवार ठहरा कर किसी अन्य को क्लीन चीट देने का प्रयास नहीं किया है केवल दो स्थिति का उल्लेख किया है ... और भी कई स्थितियाँ है केवल यही दो स्थिति ही नहीं ! ये मत सोचिये की पुरूष होने के नाते मैने पुरूषों को मुक्त रखने का प्रयास किया है ! पुरूष महिला को प्रताड़ित करे ये भर्त्सना योग्य है लेकिन महिला ही महिला को प्रताड़ित करे ये दुर्भाग्यजनक और अधिक पीड़ादायी है

      हटाएं
  2. आदमी करे क्या जिधर जाओ उधर दुख है इस नश्वर संसार मे दहेज लो तो दिक्कत न मिले तो दिक्कत

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सटीक अभिव्‍यक्ति ..
    दोनो रचनाएं समाज का सच है ..
    आज संस्‍कार न जाने कहां खो गया है ..
    एक पक्ष की कमजोरी का दूसरा पक्ष फायदा उठा रहा है ..
    जब अंधाधुध प्रगति के नाम पर आनेवाली पीढी सबकुछ खो चुकी होगी ..
    तब ही दुनिया को मालूम हो पाएगा कि संस्‍कार वास्‍तव में क्‍या है ??

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आपकी प्रतिक्रिया मेरा पारितोष है ! कोटि कोटि धन्यवाद आपको !

      हटाएं
  4. बहुर सुन्दर रचनायें।
    भाग्य की ऐसी विडंबना है कि सही को गलत और गलत को सही मिल जाता है...वे सौभाग्यशाली है जो सुख को भोग पाते हैं।

    जवाब देंहटाएं
  5. क्या बात क्या बात , वैसे पहली वाली रचना वास्तविकता के जादा करीब है

    जवाब देंहटाएं
  6. Wonderful...to d point ...Sidhi baat no bakwaas...:)
    वाकई बहुत ही अच्छी पक्तियां लिखी हैं...और बहुत हद तक लागू भी होती है आज के हालातों पर...ताली दोनों हाथों से बजती अहि इसलिए किसी भी प्रकार के हालत के लिए किसी एक को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते....

    जवाब देंहटाएं
  7. सोचने पर विवश करते है आपके मुक्तक…

    बहू कभी ना बेटी हुई और सास कभी ना मां बन पाई॥
    दोनो ने सारे रीत, चलन और रिश्तों की ही दी है दुहाई॥
    जुग बीता,सदियां गुजरी; पर कोई ना समझा पीर पराई॥
    जग के सारे किस्से सुनकर बस मेरी आंखें भर आई॥

    अच्छे लेखन के लिए बधाई हो आपको…

    जवाब देंहटाएं
  8. पारिवारिक मामलों में यह बात सामने आती है की औरत ही औरत की दुश्मन होती है....काश की हर बहू बेटी बन जाती,हर सास माँ..
    बेहतर द्विपक्षीय चित्रण

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत सुन्दर रचनाएँ हैं, वैसे घर से मान बाप को बाहर निकालने की स्थिति के लिए मैं बेटे को ज्यादा जिम्मेदार मानूंगा, क्योंकि बहु तो नै सदस्य है उसको इतना अधिकार तो कोई घर का स्थापित और अर्जक सदस्य ही दे सकता है|

    हाँ आजकाल बाहें भी अर्जक होती हैं, पर हैं तो उस घर में नै ही, अर्थात जब तक उन्हें कोई पूर्व शापित सदस्य इसमें सहयोग न दे, ये नहीं हो सकता

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत ही सुंदर कविता .....ये सही है की सास भूल जाती है की वो भी कभी बहु थी ...अगर आज वो ये बात समझ जाये तो सास और बहु की ये कहानी ही खत्म ही हो जाएगी ........

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत सही कहा संजय जी... अक्सर मैंने देखा है.... माँ अपनी बेटी को चाहती है..उतना अपनी बहु को नहीं. इसी प्रकार बहु अपनी माँ को चाहती है, अपनी सास को नहीं. दोनों एक छोटी सी बात नहीं समझ पाती की, अपनी बेटी या माँ के साथ तो २२-२३ साल बिताया है, लेकिन अपनी पूरी जिंदगी तो एक दूसरे के साथ बितानी है .

    जवाब देंहटाएं
  12. बेटे की शादी कर
    सास चहक कर बोली
    बहू नहीं बेटी पाई है
    लड़के ने दोस्‍तों पे
    रौब जमाई
    लाख में एक मेरी लुगाई है
    परन्‍तु पहली ही रात
    बीवी ने पति से भेद खोला
    क्षमा करना
    मेरे पेट में मेरे
    मीत की कमाई है
    तो यारों सास की
    बेटी वाली बात सच हुई
    अब वे ऐसे रहते
    जैसे एक बहन
    और उसका भाई है

    (मनोज)

    जवाब देंहटाएं
  13. आज शुक्रवार
    चर्चा मंच पर
    आपकी उत्कृष्ट प्रस्तुति ||

    charchamanch.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  14. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  15. आपके हाथोँ मे तो जादु है समाज मे उपस्थित बुराइयोँ को खुरेद कर साफ करने मेँ माहिर लगतेँ हैँ।

    काश आपके जैसे लोग एक हो कर इस बुराइयोँ का सामना करते ये सब चुटकी भर मेँ साफ हो जाते।

    लगे रहिये एसे ही मनोरंजक सत्य पंक्तियोँ की रचना करते रहीये।

    जवाब देंहटाएं